Uncategorized
पेट्रोल को लेकर हाथापाई मारपीट
इंदौर । ड्रायवरों की हड़ताल के बाद कल सुबह से ही पेट्रोल पम्पों पर लाइन लग गई थी और लोगों को पेट्रोल के लिए मारामारी करना पड़ी। कल मालवीय पेट्रोल पम्प रिंगरोड पर पेट्रोल महंगा देने के नाम पर झगड़ा हो गया पेट्रोल के मामले में हंगामा कर दिया और पेट्रोल पम्प मालिक की ओर से कहा गया कि मशीन में खराबी थी पेट्रोल ज्यादा गया उसके ज्यादा पैसे मांग रहे थे। देखते ही देखते हाथापाई हो उठापटक हो गई और बहसबाजी भी हुई। वहीं बड़गोंदा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पम्प पर लगी लाइन में झगडे की स्थिति बनी और वहां भी लातघूंसे चल गए और जो झगडा कर रहे थे उन्हें लाइन से निकालकर भगा दिया गया। कई जगह ऐसे हालात बन गये । गनीमत रही कि कलेक्टर ने 24 घंटे में कार्यवाही कर हालत ठीक कर दिए ।