28 घण्टे बाद एसडीआरएफ टीम को मिली लाश
मुरैना । मधुमक्खी पालन कर रहे दो व्यक्ति रायपुर गांव के पास एलएमसी नहर की पुलिया के नजदीक नीचे घाट पर नहाने गए, कि अचानक ही लाखन पुत्र मानसिंह जाट उम्र 19 वर्ष निवासी कांकरोला जिला अलवर (राजस्थान) डूब गया। जिसकी सूचना रामपुर थाने को मिलने पर एसडीआरएफ टीम को 28 घंटे बाद बॉडी मिल सकी है। शनिवार की शाम 4:30 बजे एसडीआरएफ की टीम ने 28 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एलएमसी नहर से लखन पुत्र मानसिंह उम्र 19 वर्ष की बॉडी को बाहर निकाला गया। ट्रक में बॉक्स रखकर शहद संग्रहण कर वापस लौट रही थे ।नहर में पानी देखकर नहाने की इच्छा हुई। और ट्रक को रोककर नहर में नहाने उतर गए। यह 5 अप्रेल शुक्रवार को दोपहर 12, 30 बजे पानी में डूब गया। जिसके बाद से ही रामपुरकला थाना प्रभारी पारथ सिंह परिहार एवं एसडीआरएफ टीम ने लाखन को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन शाम तक लाखन नहीं मिल पाया । रात्रि होने के कारण टीम ने खोजबीन बन्द कर दी थी आज 6 अप्रैल को सुबह से ही पुन: लाखन पुत्र मानसिंह जाट की खोज करने टीम नहर पर पहुंची। लाखन के चाचा ने पुलिस को बताया था कि मेरा भतीजा लाखन नहर किनारे घाट पर बैठ कर कपड़े धो रहा था। में बाल्टी लेने के लिए रायपुर गांव गया था लौट कर आया तो भतीजा लाखन नहीं मिला मुझे आशंका है कि वह नहर में पानी में वह कर डूब गया है सूचना मिलने पर रामपुरकला थाना प्रभारी पारथ सिंह परिहार ने तत्काल संज्ञान में लेकर घटना स्थल का मौका मुआयना कर वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचित किया गया। एसडीआरएफ टीम को बुलाया और लाखन के शव को खोजने रेस्क्यू ऑपरेशन चलवाया शुक्रवार को शाम तक एसडीआरएफ एवं पुलिस को सफलता नहीं मिली 6 अप्रैल को पुन: रेस्क्यू किया गया शाम 4.30 बजे के आसपास लाखन का शव नहर में मिल गया,। चाचा भतीजे इस क्षेत्र में एक दिन पूर्व ही पहुंचे थे यह दोनों मधुमक्खी पालन का कार्य करते हुए बाक्स लेकर यहां आये थे। पुलिस ने मृतक लाखन के शव का सवलगढ पी एम के लिए ले जाया गया।