Uncategorized

निर्भया दिवस पर ”सुरक्षा: संवाद एवं संकल्‍प” कार्यक्रम आज

मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड और पुलिस विभाग का संयुक्त आयोजन

 भोपाल । मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ”महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्‍थल” का संचालन प्रदेश में किया जा रहा है। परियोजना का मुख्‍य उद्देश्‍य प्रदेश में आने वाले महिला पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्‍ध कराना है। ”निर्भया दिवस” पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ”निर्भया दिवस” पर मध्‍यप्रदेश पर्यटन बोर्ड और पुलिस विभाग सामुदायिक पुलिसिंग योजना के समन्‍वय से ”सुरक्षा: संवाद एवं संकल्‍प” कार्यक्रम का आयोजन होटल पलाश रेसीडेन्‍सी में 16 दिसम्‍बर 2023 को दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। 
कार्यक्रम में सेफ ऑटो ड्राईवर, बेस्‍ट परफार्मेंस/चेंज मेकर्स तथा अन्‍य पुरस्‍कारों का‍ वितरण किया जावेगा साथ ही परियोजना अन्‍तर्गत पर्यटन बोर्ड एवं पुलिस विभाग द्वारा प्रशिक्षित युवतियों के माध्‍यम से आत्‍मरक्षा प्रशिक्षण विधा का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में महिला सुरक्षा संबंधी विषयों पर विभिन्‍न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा व्‍याख्‍यान दिया जायेगा।
 कार्यक्रम में पुलिस विभाग के प्रतिनिधि, नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के प्रतिनिधि, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों सहित ऑटो/टैक्‍सी ड्रायवर्स एसोशिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जायेगा।

Related Articles