Uncategorized

गैंग्सटर से धमकी के बाद सलमान के जीजा की सुरक्षा बढाई

सलमान को वाई-प्लस सिक्योरिटी करवाई थी उपलब्ध

मुंबई । बालीवुड स्टार सलमान खान के बाद अब उनके जीजा आयुष शर्मा की सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा जो अपनी फिल्म रुसलान के प्रमोशन में काफी बिजी हैं वो मीडिया इवेंट्स में पुलिस सुरक्षा के साथ जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक आयुष शर्मा की सुरक्षा के लिए पुलिसवालों को असाइन किया गया है और वो सलमान खान की बुलेटप्रूफ गाड़ी में सफर करेंगे। मालूम हो कि पिछले ही साल सलमान खान ने यह बुलेटप्रूफ गाड़ी खरीदी थी। मालूम हो कि नवंबर 2023 में मिली धमकियों के बाद सलमान खान को अपने साथ एक हथियार कैरी करने की परमिशन मिली हुई है। वहीं पुलिस सोशल मीडिया पर आई पोस्ट्स के आईपी एड्रेस की पड़ताल करने में लगी हुई है।
सलमान खान के परिवार को भी सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश जारी है। सलमान खान के फैंस और उनके फॉलोअर्स भी एक्टर की सेफ्टी और उनके परिवार की प्राथमिकताओं को पूरी तवज्जो दे रहे हैं। दबंग खान की पिछली फिल्म टाइगर-3 ब्लॉकबस्टर हिट रही और अब फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है।
सलमान खान की अगली फिल्मों में टाइगर वर्सेस पठान जैसी फिल्में शुमार हैं। हालांकि इससे जुड़े ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी होने बाकी हैं। वहीं रुसलान की बात करें तो आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम के बाद उनकी यह अगली बड़ी फिल्म है जिस पर वो काफी मेहनत करते नजर आए थे। बता दें कि साल 2022 में गैंग्सटर लॉरेन्स बिश्नोई के जान से मारने की धमकी देने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान को वाई-प्लस सिक्योरिटी उपलब्ध करवाई थी। पिछले साल नवंबर में गैंग्सटर की तरफ से दोबारा धमकी मिलने के बाद सिक्योरिटी अरेंजमेंट और बेहतर किए गए और अब पुलिस ने सलमान खान के परिवार को भी इस सुरक्षा घेरे में शामिल किया है।

Related Articles