Uncategorized
लोकसभा में सुरक्षा चूक…खड़गे ने कहा केंद्रीय गृहमंत्री दे जबाब
गोयल ने कहा कांग्रेस राजनीति कर रही
नई दिल्ली । संसद के लोकसभा में हुए सुरक्षा चूक को विपक्ष बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश में जुटा है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन की घटना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मामला बहुत गंभीर है, यह सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा का सवाल नहीं है, यह इस बारे में है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद दो लोग अंदर कैसे आ गए और सुरक्षा में सेंध लगाई। उन्होंने सभापति जगदीप धनखड़ से कहा कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया कार्यवाही को स्थगित कर दें। केंद्रीय गृह मंत्री को आने दें और अधिक जानकारी दें।
इसपर राज्यसभा में सदन के नेता केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मेरा मानना है कि राज्यसभा बड़ों का सदन है। हमें यह संदेश देना चाहिए कि इस देश की ताकत इन सब से ऊपर है। सदन की कार्यवाही जारी रहनी चाहिए…मुझे लगता है कि कांग्रेस इसका राजनीतिकरण कर रही है और यह देश के लिए अच्छा संदेश नहीं है। सभापति धनखड़ ने कहा कि जैसे ही मुझे इसके बारे में पता चला मैंने सुरक्षा निदेशक को फोन किया। मैंने उनसे कहा कि वे अपडेट दे, उस समय उन्होंने मुझे जो अपडेट दिया था, वह मैंने सदन के साथ साझा किया है। यह चिंता का विषय है लेकिन हमें विवरण की प्रतीक्षा करनी चाहिए और फिर हम इस पर विचार कर सकते हैं।
सुरक्षा उल्लंघन की घटना के बाद सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह संसद पहुंचे हैं। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा भी मौजूद हैं। गृह सचिव अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में सुरक्षा चूक की घटना के बाद विषय पर चर्चा के लिए अपराह्न चार बजे सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। सदन में, विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी के बीच बिरला ने बैठक बुलाने के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आप सब की भावनाओं को पहले व्यक्त कर दिया है। चार बजे इस सुरक्षा चूक विषय पर सभी दलों की बैठक बुलाई है।