Uncategorized

स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय बेरसिया में युवा नीति पर सेमीनार संपन्न

भोपाल । स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय बैरसिया में युवाओं के लिए बनाई जा रही राज्य युवा नीति पर सेमीनार संपन्न हुआ। सेमिनार में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के बीच परिचर्चा हुई जिसमें युवा नीति को लेकर विद्यार्थियों ने और प्राध्यापकों ने अपने-अपने विचार रखें। 

 परिचर्चा में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री राजू तिलंथे ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुए उनके विचार एवं सुझाव लिए गए। सेमीनार में इस दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता कौशल पर अपने-अपने विचार युवा नीति के सुझाव हेतु दिए गए। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में लगाई गई सुझाव पेटी में युवा नीति के लिए अपने सुझाव दिए। 
 युवा सेमीनार में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर.एस पाल, डॉ. एस.आर अहिरवार, डॉ. शोयेब खान, डॉ. बबने सेयके, डॉ. चन्द्रकांता अहिरवार, डॉ. आरती दुबे, डॉ. संगीता चौरसिया, प्रीति गुप्ता, आयुष कुमार, रूपम जैन, कंचन विश्वकर्मा, आभा चौरसिया, ज्योसना पटेल, रिजायत शाह खान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शारदा सिंह एवं आभार प्रदर्शन डॉ. आशीष गुप्ता द्वारा किया गया। 

Related Articles