Uncategorized
वरिष्ठ नेतागण प्रदेश भर में दौरों के साथ-साथ कांग्रेस प्रत्याशियों को देंगे मार्गदर्शन
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आसन्न लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के लिए संभाग अंतर्गत आने वाले लोकसक्षा क्षेत्र के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों को विजयी बनाने, उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करने और संभाग के कांग्रेसजनों में समन्वय बनाकर कांग्रेस प्रत्याशियों को सहयोग करने हेतु वरिष्ठ नेताओं से सहयोग का आग्रह किया है। वरिष्ठ नेतागण प्रदेश भर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन करने के साथ साथ निम्न संभागों के प्रत्याशियों को विशेष रूप से अपना अमूल्य सहयोग, मार्गदर्शन एवं समन्वय प्रदान कर उन्हें विजयश्री दिलाने मंे अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेंगे।
श्री पटवारी ने प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को जबलपुर संभाग, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरूण यादव को इंदौर संभाग, राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा को सागर संभाग, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह राहुल भैया को रीवा-शहडोल संभाग, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को उज्जैन संभाग और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को ग्वालियर-चंबल संभाग में कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने उन्हें, कांग्रेसजनों द्वारा सहयोग करने, कांग्रेसजनों में समन्वय बनाने और मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु आग्रह किया है।