Uncategorized

मृगनयनी एम्पोरियम के वरिष्ठ विक्रेता दर्शन भारती निलंबित

कीर्ति शर्मा को कारण बताओ सूचना-पत्र
भोपाल । अपर मुख्य सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विकास, अध्यक्ष संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम  विनोद कुमार और आयुक्त-सह-प्रबंध संचालक हथकरघा एवं हस्तशिल्प मोहित बुंदस ने टी.टी. नगर के मृगनयनी एम्पोरियम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एम्पोरियम के कर्मचारियों के उदासीन तथा गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त की गई। मृगनयनी एम्पोरियम के वरिष्ठ विक्रेता दर्शन भारती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही श्रीमती कीर्ति शर्मा को कारण बताओ सूचना-पत्र दिया गया।
अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार द्वारा विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद निरंतर विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा की जा रही है। कमियों को दूर करने एवं विभाग की उत्तरोत्तर प्रगति के लिये मार्गदर्शन दिया जा रहा है। उन्होंने औचक निरीक्षण दल भी गठित करने के निर्देश दिये, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर विभाग द्वारा संचालित केन्द्र, एम्पोरियम एवं कार्यालय कर्मचारियों में अनुशासनात्मक सुधार किया जा सके।

Related Articles