Uncategorized

सर कटी लाश मिलने से फैली फैली सनसनी

आरोपी की सूचना देने वाले को 30 हजार का इनाम

अनूपपुर । अनूपपुर जिले में पांच दिन से लापता अधेड़ की सर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में के लिया। इस मामले में एडीजीपी डीसी सागर ने हत्या के आरोपी की सूचना देने वालों के लिए 30 हजार इनाम की घोषण की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के शिवरीचंदास की है। जहां मंगलवार सुबह को 48 वर्षीय रघुवर सिंह एक अधेड़ की सर कटी लाश उसके घर से महज 100 मीटर की पर खेत पर मिली। खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार रघुवर सिंह पांच दिन पहले घर से एक रिश्तेदार के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने निकले थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार किसी धारदार हथियार से रघुवर सिंह के सिर पर वार कर धड़ से अलग है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles