Uncategorized

सब इंस्पेक्टर की सनसनीखेज मौत, चार दिन में साइलेंट अटैक का दूसरा मामला

इन्दौर । साइलेंट अटैक से मौत का एक सप्ताह में दूसरा सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब एक ड्यूटी से लौटे पुलिस सब इंस्पेक्टर की रात को बच्चों के साथ मस्ती मजाक कर सोने के कुछ देर बाद अचानक नींद खुली और तीन बार हिचकी चलने के साथ मुंह से झाग निकलते मौत हो गई। रात में अचानक हुए इस घटनाक्रम से सभी को स्तब्ध कर दिया है। बता दें कि अभी चार दिन पहले ही परिवार सहित होटल में खाना खाने गए उद्यमी की खाना शुरू करने के पहले ही डाइनिंग टेबल पर बैठे बैठे मौत हो गई जिसका विडियो सोशल साइट्स पर जबरदस्त वायरल हुआ था।अब सहायक उप निरीक्षक की इस तरह अचानक मौत से पुलिस महकमे समेत परिवार में शोक का माहौल छा गया है। सहायक उप निरीक्षक प्रवीण भूरिया जो कि ग्रामीण डीआईजी कार्यालय में पदस्थ थे। साल 2010 में मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

साइलेंट अटैक के साथ मौत के इस सनसनीखेज मामले में मृतक सहायक उप निरीक्षक प्रवीण भूरिया की पत्नी नेहा भूरिया के अनुसार बीती रात अचानक से उन्हें तीन बार हिचकी आई और फिर मुंह से हल्का सा झांक निकला। उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दे पड़ोसियों को बुला बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन वहां पर आईसीयू बेड खाली नहीं होने के कारण उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नेहा भूरिया का कहना था कि रात में ड्यूटी से आने के बाद घर का ही बना हुआ खाना खाया था और बच्चों के साथ मस्ती मजाक करने के बाद सो गए थे फिर अचानक रात में यह घटनाक्रम हो गया। इस घटना के बाद से ही पूरा परिवार स्तब्ध है।

Related Articles