Uncategorized
भाजपा नेता व पूर्वमंत्री कमल पटेल का सनसनीखेज खुलासा
हरदा। एक बार फिर साबित हुआ है कि कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों, देशद्रोहीयो और अवैध कारोबारीयो के साथ रहा है। बीते मंगलवार को हरदा में पटाखा फैक्ट्री में जो विस्फोट हुआ। उसमें भी कांग्रेस का साथ निकला।
प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने हरदा में मीडिया से चर्चा में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि यह हम नहीं कह रहे हरदा के कांग्रेस विधायक डॉ आर के दोगने, पटाखा फैक्ट्री का मुख्य कारोबारी और आरोपी राजेश अग्रवाल( राजू), मन्नी पटेल(रफीक) कांग्रेस पार्षद मुन्ना पटेल का भाई का यह फोटो है,इन की गलवहिया बता रही है कि हरदा में निर्दोष लोगों की जान (हत्या)करने/ लेने के जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कितनी भी दुहाई दे लेकिन उनके पार्टी के लोगों के हाथ निर्दोष लोगों के खून से रंगे हुए हैं।