Uncategorized

देशभर में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू

पहाड़ों पर वर्फबारी, मैदान में छायी धुंध

-हमाचल में बर्फबारी, जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में तापमान माइनस 1.5 डिग्री, मप्र-राजस्थान में धुंध; तमिलनाडु के नीलगिरी में तापमान 0 डिग्री हुआ
नई दिल्ली । देशभर के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। रविवार को उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान 6 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। अगले दो-तीन दिन तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। कई राज्यों में घने कोहरे से विजिबिलिटी कम हो गई है।
उधर, तमिलनाडु के नीलगिरी में रविवार को तापमान 0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इससे सडक़ों और गाडिय़ों पर बर्फ जम गई। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में अगले 5 दिन तक हल्की बारिश की आशंका जताई है। इधर, मध्य प्रदेश के कई शहरों में रविवार को घना कोहरा छाया रहा। सर्द हवाओं से धूप का असर भी कम रहा। हालांकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से रात और दिन का पारा 2से 8डिग्री तक बढ़ा है। मौसम विभाग ने कहा कि 26 दिसंबर से राज्य में ठंड बढ़ेगी। राजस्थान में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के जिले कोहरे से ढंके नजर आए। जयपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बीकानेर और सीकर जैसे इलाकों में विजिबिलिटी 200 से 400 मीटर रही। कोहरे के कारण 3 सडक़ हादसे भी हुए।

Related Articles