Uncategorized
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सैक्स रैकैट, पांच महिलाओ सहित सात गिरफ्तार
भोपाल । शहर के मिसरोद इलाके में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर रेड मारते हुए यहॉ चल रहे सैक्स रैकैट का भांडाफोड़ करते हुए पॉच युवतियो और दो पुरुषो सहित सात लोगो को गिरफ्तार किया है। सभी युवतियों की 22 साल के आसपास बताई जा रही है।
स्पा सेंटर से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला कायम किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते काफी दिनो से पुलिस को इलाके में स्थित इवा स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराये जाने की सूचना मिल रही थी। बीती रात एक बार फिर मुखबिर से आशिमा मॉल के पास इवा स्पा सेंटर में देह व्यापार किये जाने की सटीक सूचना मिली। एक्शन में आई पुलिस टीम ने रात करीब साढ़े 11 बजे स्पा सेंटर पर रेड मारी। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक रेहान खान और शाहनाज निवासी फलावर सिटी बागसेवनिया के साथ ही रीना, कृष्णा, सोनम, आरती और ग्राहक ब्रिज को पकड़ लिया। स्पा सेंटर की तलाशी के दौरान यहॉ से आपत्तिजनक सामग्री मिली जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पकड़े गए सभी आरोपी भोपाल के रहने वाले हैं। आरोपी रेहान स्पा का संचालक है। जो शहनाज के साथ बीते काफी समय से स्पा सेंटर की आड़ में देह में व्यापार कर रहे थे। अधिकारियो ने बताया की रात को की गई कार्यवाही के दौरान पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ 3,4 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। अगली सुबह उन सभी को नोटिस देकर थाने से छोड़ दिया गया है। इतना ही नहीं पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।