Uncategorized

बेटी की वजह से शाहिद ने छोड दी स्मोकिंग

एक्ट्रेस नेहा धूपिया के चैट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में किया खुलासा

मुंबई । चॉकलेटी लवर बॉय की इमेज वाले बालीवुड एक्टर शाहिद कपूर के फैंस उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ में भी दिलचस्पी रखते हैं। शाहिद जितना दम अपनी एक्टिंग में लगाते हैं उतना ही वे परिवार के लिए भी समर्पित हैं। शाहिद की शादी मीरा राजपूत के साथ हुई है और उनके एक बेटा जैन व एक बेटी मीशा है।
शाहिद और मीरा सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ फोटो व वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब शाहिद ने खुलासा किया है कि उन्होंने बेटी की वजह से स्मोकिंग की गंदी आदत छोड़ दी। एक्ट्रेस नेहा धूपिया के चैट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ के छठे सीजन के पहले एपिसोड में शाहिद ने बताया कि जब मैं स्मोक करता था तो बेटी से छिपकर ऐसा करता था। बस यही वजह है कि मैंने स्मोकिंग छोड़ दी।
मैंने एक दिन सोचा कि मुझे स्मोकिंग की वजह से बेटी से छिपना पड़ रहा है। उस दिन मैंने खुद को बोला कि मैं अब स्मोकिंग हमेशा के लिए छोड़ दूंगा। शाहिद के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ रिलीज हुई है। इसमें उनके साथ कृति सेनन हैं। अब वे फिल्म ‘देवा’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में होंगी। बता दें कि गत वर्ष सिनेमा के परदे से दूर रहे शाहिद कपूर ओटीटी प्लेटफार्म पर छाए रहे।
गत वर्ष शाहिद कपूर वेब सीरीज फर्जी और अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म ब्लडी डैडी में नजर आए थे। सीरीज और फिल्म दोनों को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया। इस वर्ष उनकी एक फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया प्रदर्शित हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता प्राप्त कर ली है। शाहिद कपूर ने करिअर की शुरुआत चॉकलेटी लवर बॉय की इमेज के साथ की थी। धीरे-धीरे वे खुद को हर तरह के रोल में आजमाने लगे। शाहिद को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला।

Related Articles