Uncategorized
शाहपुरा डकैती आरोपी गिरफ्तार, 50 लाख का सामान जब्त
भोपाल । विगत दो दिन पहले रात्रि में राजधानी भोपाल के शाहपुरा में डकैती की घटना हुई थी जिसमें आधा दर्जन आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। इस डकैती में आरोपियों ने नगदी, जेवर सहित लगभग 50 लाख का सामान ले गए थे जिसकी शिकायत फरियादी केदवारा थाने में दी गई। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चुनाभट्टी थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मध्य रात्रि करीब 12/00 बजे ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार निवासी बी -234 शाहपुरा बी सेक्टर के यहां से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उनके घर मे 5-6 अज्ञात हमलावरो द्वारा उनके घर मे घुसकर उनके नौकरो को बंदक बना कर लूट डकैती की बारदात हुई है । उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी चूनाभट्टी मय दल बल के घटना स्थल पर रवाना हुई ।
मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल मौके पर जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौके पर जांच के दौरान फरियादी धर्मेन्द्र परिहार ने बताया कि सोमवार 8 अप्रैल 2024 के करीब 09/30 बजे परिवार के साथ बच्ची का बर्थ मानने घर से बाहर गए थे । सभीब लोगो के जाने के करीबन आधा घण्टा बाद 5-6 लोग गेट खोलकर अंदर आ गये व मुझे और पत्नि को चाकू दिखाकर बोले कि चुपचाप रहना और बालक को भी आरोपियो द्वारा मारपीट की जाने लगी। हम दोनो का मोबाइल छुड़ा लिया । आरोपीयो ने हम लोगो द्वारा विरोध करने पर सिर मे हथौड़ी व हाथ मे चाकू मारा जिससे मेरी एवं मेरी पत्नि के सिर एवं हाथ से खून बहने लगा चिल्लाने पर जान से मारने धमकी दी गई । मेरे साहब के घर से क्या-क्या सामान ले गये यह मुझे नही पता यह मेरे साहब ही बतायेगे ।
मकान मालिक ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि जब हम घर आये तो घर का सामान बिखरा हुआ मेरे कमरे से करीबन 50 लाख रूपया कैश व सोने चांदी व डायमंड के कुछ गहने नही है जो कि डकैत लूट कर ले गये है।
मौके पर जांच दौरान घर काम करने वाले सभी कर्मचारियो से गहन पूछताछ की गई पूछताछ पर घर पर काम करने वाले एक लड़के एवं उसके रिश्तेदार ड्रायवर लक्ष्मण की अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई, पूछताछ करने पर उक्त दोनो का घटना मे शामिल होने व अन्य लोगो से संपर्क कर डकैती की घटना अजाम देने का खुलासा हुआ । इस डकैती में अमित राठौर मण्डीदीप का जिसके पास से एक अवैध देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किये गये अन्य 02 आरोपियो संतोष जागंड़े एवं सोनू अहिरवार को पीछा कर देलावाड़ी के जगंल मे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारशुदा आरोपियो से पूछताछ पर एवं तलाशी मे डकैती मे लूटा गया मशरूका 49,000,000/- रूपये नगद, घटना मे प्रयुक्त एक मारूती ओमनी वेन, एक मोटरसाइकिल, देशी कट्टा, चाकू, हथौड़ा एवं लूटे गये बैक संबंधी दस्तावेज बरामद किया गये । प्रकरण मे फरार अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु लगातार कार्यवाही जारी है ।