Uncategorized

हमीदिया हॉस्पिटल मे डॉक्टरो की शर्मनाक करतूत

  लेबर रुम में रंगपंचमी मनाई, खींचे फोटो, प्रसव के लिये लाई गई महिला भी आई फोटो में

इंटरनेट मीडिया पर किये वायरल, मच गया हड़कंप
भोपाल । राजधनी के सबसे बड़े हमीदिया हॉस्पिटल मे डॉक्टरो की शर्मनाक करतूत सामने आने के बाद जहॉ अस्पताल की काफी बदनामी हो रही है, वहीं कड़ी प्रतिक्रिया आने के बाद हॉस्पिटल प्रंबधन द्वारा कार्यवाही किये जाने की बात कही जा रही है। मामले मे जानकारी के अनुसार प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग के लापरवाह चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा रंग पंचमी का कार्यक्रम लेबर रूम में ही आयोजित किया गया था। इस दौरान मौज-मस्ती के खुमार में डूबे डॉक्टरो द्वारा सेल्फी ली गई, और फोटो भी खीचें गये। इन फोटो में प्रसव पीड़ा के दौरान लेबर रुम की टेबल पर आपत्तिजनक स्थिति में लेटी महिला भी साफ नजर आ रही थी। रंगपंचमी के बाद अब इन फोटो को इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर भी किया गया था। फोटो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया और इन फोटो पर लोगो की नाराजगी और गुस्से से भरी प्रतिक्रिया आने के बाद डॉक्टरो ने थोड़ी देर बाद ही इनहें हटा लिया। मामले के संज्ञान में आने के बाद हमीदिया अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सुध ली। बताया गया है कि इस घटना में छह डॉक्टरो और नर्सिंग आफिसर के नाम सामने आए हैं। प्रबंधन ने अनुशासन तोड़ने पर तीन पीजी चिकित्सक डा. मोहनी, डा. तोषी, डा. दीक्षा, नर्सिंग आफिसर भारती, कमल कैथल और रोशनी चौहान की एक-एक वेतन वृद्धि रोक दी है। वहीं आगे से प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के लेबर रूम में डॉक्टरो और नर्सिंग आफिसर के मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी है। रविवार को हुई घटना को लेकर हॉस्पिटल प्रबंधन पूरे मामले में जानकारी जुटाकर दोषियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की में हैं। 

Related Articles