Uncategorized

शमी ने हीरो की तरह बचाई लोगों की जान, फैन बोले-रियल लाइफ हीरो

नैनीताल । क्रिकेटर मोहम्मद शमी सिर्फ बॉलिंग में हीरो नहीं है। वे इंसानियत में सबसे आगे दिखाई देते हैं। इसका ताजा उदाहरण एक वीडियो है, जिसमें शमी कार हादसे में फंसे लोगों को बचाते नजर आ रहे हैं। क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान शानदार गेंदबाजी की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले मोहम्मद शमी ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है। 31 सेकेंट इस वीडियो में वह खाई में कार सहित गिरे एक व्यक्ति की जान बचाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में बताया कि उन लोगों के सामने ये हादसा हुआ जिसके बाद उन्होंने कार में बैठे शख्स को सुरक्षित बचा लिया। उन्होंने लिखा- “ये लोग बहुत सौभाग्य वाले हैं कि भगवान ने इन्हें दूसरा जीवन दिया। इनकी कार मेरी कार के सामने ही नैनीताल में हिल रोड से गिर गई थी। हमने इन्हें सुरक्षित बचाया।”इसके अलावा उन्होंने वीडियो के पर भी लिखा- “मैं बहुत खुश हूँ कि मैंने किसी की जान बचाई।”इसके बाद शमी के फैन उनके और दीवाने हो गए। लोगों ने उन्हें रियल लाइफ हीरो कहा। बता दें कि एक तरफ शानदार गेंदबाजी के कारण चर्चा में रहे मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के बाद छुट्टियों पर हैं तो वहीं उनकी पत्नी इंस्टा पर एक्टिव हैं। हाल में उन्होंने एक रील डाली जिसमें उनकी बीवी हसीन जहाँ ने अपनी वीडियो के पीछे ऑडियो लगाई जिसमें कहा जा रहा था- “मैं वो शहजादी हूँ जो महलों में नहीं अपने पति के दिल में राज करती हूँ।”

Related Articles