Uncategorized

शरद यादव जी अपने आप में विचारों की एक संस्था थे: सूरज जायसवाल

जबलपुर । स्वर्गीय श्री शरद यादव जी की प्रथम पुण्यतिथि पर आज जनता दल यू मध्य प्रदेश ने जबलपुर स्थित सदर कार्यालय में उनकी प्रथम पुण्यतिथि मनाई इस अवसर पर जनता दलों के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने कहा कि शरद यादव जी जैसा सामाजिक न्याय के लिए हमेशा संघर्ष करने वाला व्यक्ति इस देश में दूसरा नहीं हो सकता शरद यादव जी अपने आप में विचारों की एक पूरी संस्था थे और छात्र जीवन से ही उन्होंने जनहित के लिए संघर्ष किया और इस देश की राजनीति में समाजवादी व्यक्तित्व के रूप में स्थापित हुए आज जबलपुर को जो भी बड़ी उपलब्धि मिली है वह सब शरद यादव जी की ही देन है जबलपुर उनके अहसानो को कभी नहीं भूल सकता रेलवे जोन ट्रिपल आईआईटी जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से दिल्ली सीधी रेल सुविधा ब्रॉड गेज एफसीआई का सेंटर गोदाम ऐसी अनेक बड़ी उपलब्धियां जो जबलपुर जिनके कारण आज पहचाना जाता है यह सब शरद यादव जी और जनता दल यू की ही देन है जबलपुर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान शरद जी के कारण ही मिली इसलिए शरद जी की प्रतिमा जबलपुर में स्थापित हो इसके लिए जनता दल यू संघर्ष करेगा और मूर्ति स्थापित करवा कर रहेगा ताकि आने वाली पीढ़ी जबलपुर की उपलब्धियां में शरद जी के योगदान को पहचान सके इस अवसर पर श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर सीहोर की पीठ धीश्वर डॉक्टर चारू चंद्र व्यास ने भी सर जी की जीवनी पर और उनके योगदान पर अपने विचार रखें जदयू के जिला अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने शरद जी के छात्र जीवन के संघर्ष को याद किया श्री मोहन दुबे मिथिलेश यादव श्री कुमार व्यास पुष्पांजलि तिवारी उज्जैन अवंतिका मुक्त तीर्थ पुरोहित पंडित रूपम जोशी कुमारी कंचन चौधरी मुस्ताक अली अन्य जदयू के कार्यकर्ताओं ने शरद यादव जी की पहले चित्र पर माला अर्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Related Articles