Uncategorized

आगामी घरेलू सत्र से वापसी कर सकते हैं शार्दुल

लंदन । भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अभी अगले तीन से चार माह तक खेल से दूर रहेंगे। शार्दुल के पैर की हाल ही में सर्जरी हुई है। ऐसे में वह आगामी घरेलू सत्र से पहले या ठीक उसी समय वापसी कर सकते हैं। शार्दुल को इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान चोट फिर से उभर आई थी। हालांकि इसके बाद भी वह रणजी ट्रॉफी में खेले थे पर इसके बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से ब्रेक का अनुरोध किया था। शार्दुल बीसीसीआई के ग्रेड सी के वार्षिक अनुबंध धारक हैं इसलिए उनके इलाज का खर्च बोर्ड द्वारा उठाया गया। जहां तक उनकी वापसी का सवाल है तो इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है पर मामले माना जा रहा है कि वह सितंबर के बाद ही अभ्यास के लिए लौट पायेंगे।
पांच साल पहले 2019 में भी उनके पैर की सर्जरी हुई थी पर इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान यह चोट फिर से उभर आई थी। हालांकि वह पिछले सत्र में रणजी ट्रॉफी में शानदार वापसी करने में सफल रहे थे। उन्होंने खिलाड़ियों के उबरने और तैयारी के लिए पर्याप्त समय के लिए बीसीसीआई से मैचों के बीच लंबे ब्रेक का अनुरोध किया था। आईपीएल में इस बार वह हालांकि असफल रहे थे। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने नौ मैच में 9.75 की इकोनॉमी रेट से केवल पांच विकेट लिए।

Related Articles