Uncategorized
शिवराज जी जरा अपनी घोषणा मशीन की ओर भी ध्यान : कमलनाथ
कांग्रेस का एक और महाझूठ पत्र बनाने का अभियान दें : शिवराज
भोपाल । पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि शिवराज जी जरा अपनी घोषणा मशीन की ओर भी ध्यान दीजिए। पिछले चुनाव में नारी शक्ति के लिए आपने जो ‘असत्य पत्र’ जारी किया था, उसमें एक वादा यह भी था। क्या आप प्रदेश की जनता को बताएंगे कि मातृत्व के नाम पर आपने प्रदेश की माताओं के साथ कैसा फ्रॉड किया?
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सवालों पर सियासत तेज हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पूर्व सीएम कमलनाथ से 19वां सवाल पूछते हुए कहा कि एक और महाझूठ पत्र बनाने का अभियान कांग्रेस चला रही है। इस पर कमलनाथ ने भी पलटवार किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस एक और महाझूठ पत्र बनाने का अभियान चला रही है। कांग्रेस और कमल नाथ जी ने माता-बहनों को वचन दिया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को 10-10 सिलाई मशीन तथा उनका प्रशिक्षण दिया जाएगा। अब यहां तो मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बन रही है। उन्होंने 10 सिलाई मशीनों का वचन दिया और पूरा नहीं किया। सवाल तो उठेंगे, जवाब उनको देना चाहिए नहीं तो जनता देखेगी।
कमलनाथ बोले- प्रदेश की माताओं के साथ फ्रांड किया
वहीं, इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि शिवराज जी जरा अपनी घोषणा मशीन की ओर भी ध्यान दीजिए। पिछले चुनाव में नारी शक्ति के लिए आपने जो ‘असत्य पत्र’ जारी किया था, उसमें एक वादा यह भी था, “निःसंतान गरीब महिलाओं को मातृत्व के अनुभव से वंचित ना रहना पड़े, इसलिए आईवीएफ द्वारा गर्भधारण के खर्च में 100% सहायता दी जाएगी।” क्या आप प्रदेश की जनता को बताएंगे कि मातृत्व के नाम पर आपने प्रदेश की माताओं के साथ कैसा फ्रॉड किया?
बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल पूछ रहे हैं। वहीं, कमलनाथ भी सीएम का पलटवार कर एक सवाल दाग रहे हैं। दोनों के बीच सवाल पूछने को लेकर राजनीति जारी हैं।