Uncategorized
बैरागढ क्षेत्र में अवैध आतिशबाजी की बिक्री पर दुकान सील
दुकान मालिक के पास नहीं मिला कोई वैध दस्तावेज
भोपाल । क्राइम ब्रांच भोपाल को मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई कि संजय सोनी हलालपुरा के पास सोनी पटाखा के नाम की दुकान चलाता है बम बम भोले रोड पर देव ट्रेडर्स की दो दुकान किराये से लेकर बिना वैध कागजात के रिहायशी क्षेत्र में आतिशबाजी एंव फटाखे रखे हुये जिससे कोई दुर्घटना घटित हो सकती है । सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया एंव सूचना से नायब तहसीदार राजेश गौतम बैरागढ को अवगत किया गया । नायब तहसीलदार चंचल चौराहे पर उपस्थित आये जिनको साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहूँचे जो उक्त दुकानो में ताला लगा मिला एंव दुकानो के समक्ष एक व्यक्ति नीली टीशर्ट में खङा था जिससे दुकान के सम्बंध में पूछताछ करने पर उसके दोनो दुकाने स्वंय की होना बताया । संजय सोनी से उक्त दुकानो का ताला नायब तहसीलदार राजेश गौतम के समक्ष खुलवाया गया तो दोनो दुकानो में आतिशबाजी एंव पटाखे के बाँक्स रखे मिले जिसके सम्बंध में नायब तहसीलदार साहब के द्वारा संजय सोनीसे पूछताछ की गई तो दुकानो में करीबन 450 बाँक्स लगभग आतिशबाजी और फटाखो के होना बताया जिसकी कुल कीमत लगभग 10 लाख रूपये होना बताया । नायब तहसीलदार के द्वारा संजय सोनी से उक्त आतिशबाजी एंव फटाखे दुकानो में रखने के सम्बंध में वैध कागजात पेश करने हेतु कहा गया जो पेश नही किये गये । नायब तहसीलदार के द्वारा उक्त दुकानो को ताला लगा कर सीलबंद किया गया एंव उक्त दुकानो में लगे तालो की समस्त चाबिया संजय सोनी को सुपुर्द की गई ।