Uncategorized
श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र कुराना में पुनर्बोध सम्मेलन संपन्न
अधिवेशन मेरी बेटी मेरा अभिमान की भावना के साथ संपन्न हुआ
भोपाल। श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र कुराना जी में अनुशासनोदय समाज कल्याण समिति का अर्धवार्षिक मिलन समारोह पुनर्बोध सम्मेलन के रूप में संपन्न हुआ। समिति के प्रवक्ता राजेंद्र जैन (एसबीआई) ने बताया इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति अभय गोहिल व अध्यक्ष कवींद्र कियावत (आए. ए. एस.) रहे।
इस अवसर पर विश्व विख्यात पर्वतारोही एवरेस्ट विजेता सुश्री याशी जैन छत्तीसगढ़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी। शैलेंद्र कियावत आईएएस, श्रीमती जयश्री कियावत (आईएएस), मलय जैन (आईपीएस), डॉ. अभिषेक जैन (यूएसए), डॉ. निधि जैन (यूएसए), डॉ. राजेश जैन (मिम्स), डॉ नरेंद्र जैन आयुर्वेद, महावीर जिनालय 1100 के अध्यक्ष सुरेश जैन, जैन बैंकर्स फोरम के एन के जैन, प्रभात गोयल एवं सदस्य, अशोक जैन देवस्थली, डॉ. अशोक जैन, बावड़िया कलाँ एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में शिक्षा, धर्म, समाज सेवा, आर्ट आदि विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त बच्चियों का सम्मान किया गया और उन्हें तथा समस्त उपस्थित सदस्यों को सुश्री याशी जैन द्वारा जीवन में सफलता के सूत्र प्रदान किये गए और पर्वतारोहण के अनुभव भी साझा किए।अनुशासनोदय समिति समाज के ऐसे वर्ग के सदस्यों को चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार स्थापित करने हेतु सहायता प्रदान करती है जिस वर्ग की पहुंच बहुत से संसाधनों तक सुलभ नहीं हो पाती है और वह समाज में इस दौड़ में पीछे रह जाते हैं। अनुशासनोदय समिति का प्रयास ऐसे वर्ग को सहारा देकर जीवन में आगे बढ़ने में सहयोग प्रदान करना है। इसी तारतम्य में निराश्रितों को पेंशन, राशन प्रदान करने एवं समाज के बच्चे बच्चियों में सदसंस्कार स्थापित करने हेतु पाठशाला का संचालन भी किया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद विद्यार्थियों को कोचिंग प्रदान करना तथा जो विद्यार्थी अपने लिए समुचित दिशा का चुनाव नहीं कर पाते उनके लिए करियर मार्गदर्शन के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। संस्था द्वारा गत 3 वर्ष में लगभग 450 से अधिक लोगों की मदद की जा चुकी है।
अधिवेशन के आयोजन में अखिल भारतीय जैन बैंकर्स फोरम का सहयोग प्राप्त हुआ। जैन बैंकर्स फोरम समाज के लोगों को बैंकिंग क्षेत्र में मदद पहुंचाने का कार्य करता है। बैंकर्स फोरम के समिति के राजेंद्र जैन (एसबीआई) ने बताया कि आज के टेक्नोलॉजी पोषित युग में साइबर क्राइम से बचने के लिए बैंकर्स फॉरम में एक अलग शाखा स्थापित की गई है जो की समाज के लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करती है।
कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ जैन, सचिव विशाल जैन क्रिकेटर कोषाध्यक्ष नीतू, डॉ सोनल, अलका जैन, मीनाक्षी जैन, राजेश जी इंद्रपुरी, संजय जैन आबकारी अधिकारी आदि सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे।