Uncategorized

नल से जल पहुंचाने के कामों में तेजी लाएं : श्री भयड़िया

भोपाल । संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे संभाग के सभी 6 हजार से अधिक गांवों में नल से हर घर जल पहुंचाने के लिए लक्ष्य अनुसार योजना बनाकर युद्ध स्तर पर कार्य करें । 
बैठक में बताया गया कि संभाग में अब तक निर्धारित लक्ष्य के अनुसार एक हजार से अधिक गांव में नल से जल प्रदाय प्रारंभ किया गया है । कमिश्नर ने अब तक प्रारंभ योजनाओं को महिलाओं के स्व-सहायता समूह को संचालन के लिए सुपुर्द करने के कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि जितनी भी योजनाएं निर्माणाधीन हैं, उन सभी के संचालन के लिए स्व-सहायता समूहों को भी समानांतर रूप से प्रशिक्षण दिया जाए । उन्होंने सुपुर्द के लिए शेष रह गई योजनाओं को भी अतिशीघ्र समूहों को सौंपने के निर्देश दिए । 
  श्री भयड़िया ने निर्देश दिए कि पीएचई विभाग ग्राम पंचायतों से समन्वय कर कार्य में तेजी लाए । उन्होंने कहा कि भोपाल संभाग की ग्रेडिंग प्रदेश में पहले स्थान पर हो ऐसे प्रयास किए जाएं । उन्होंने ग्रामों की रह गई जल निगम की योजनाओं के लिए पुन: प्लान तैयार करने के निर्देश दिए । उन्होंने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन का कवरेज 100 फीसदी होना सुनिश्चित करें । उन्होंने जल जीवन मिशन के लिए पानी के स्त्रोत तैयार करने में भी गंभीरता बरतने और पाइप लाइन डालने के लिए निर्धारित मापदंड अपनाने के निर्देश दिए हैं । 
 बैठक में पूर्व से चल रही नल-जल योजनाओं की भी समीक्षा की गई । कमिश्नर ने पानी के स्त्रोत असफल होने से बंद योजनाओं के लिए 15 दिवस में नया स्त्रोत स्थापित करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने निर्देश दिए कि आवश्यकता पड़ने पर निजी स्त्रोत के अधिग्रहण के लिए संबंधित एसडीएम को प्रस्ताव भेजकर स्त्रोत अधिग्रहित करें । उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि ग्रामीणों को हर हाल में पेयजल सुनिश्चित किया जाए । 
 हैंडपंप संधारण कार्य की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि खराब हैंडपंप के सुधार के लिए हैंडपंप मैकेनिक से संपर्क के लिए उनके मोबाइल नंबर पंचायत भवनों पर लिखवाए जाएं । उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत सचिवों के व्हाट्स अप ग्रुप पर भी यह नंबर डाले जाएं । उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि पेयजल की शिकायतें प्राप्त होती हैं तो संबंधित इंजीनियर के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी । 

Related Articles