श्री खजराना गणेश मंदिर, 1 जनवरी को 6 लाख भक्तों के पहुंचने का अनुमान, तैयारियां शुरू
इन्दौर । नए कैलेण्डर वर्ष की शुरुआत अपने आराध्य इष्टदेव भगवान के दर्शन कर करने का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है, इकतीस दिसम्बर रात बारह बजे से सेक्स अनवरत भक्तों का मंदिर में आना जो शुरू होता वो एक जनवरी के देर रात तक जारी रहता है। इस कारण सभी प्रसिद्ध मंदिरों में पूर्वानुमान लगा भक्तों के दर्शनार्थ विशेष इंतजाम किए जाते हैं। इन्दौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश जी के दर्शन के लिए एक जनवरी को तकरीबन 6 लाख भक्तों के मंदिर में पहुंचने का अनुमान मंदिर प्रबंधन समिति ने लगाया है। गत वर्ष लगभग साढ़े 5 लाख से ज्यादा भक्त 1 जनवरी को भगवान गणेश जी के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसलिए इस बार यह संख्या बढ़कर लगभग 6 लाख तक पहुंचने की मंदिर प्रशासन को उम्मीद है। इसे देखते हुए खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 1 जनवरी की व्यवस्थाओं की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं । इसे लेकर जल्द ही एक बैठक मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर इलैया राजा टी और मंदिर की प्रशासक नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह की उपस्थिति में आयोजित की जा रही है जिसमें एक जनवरी के लिए मंदिर की दर्शन व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।