सुदामा कृष्ण मित्रता के प्रसंग के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन
भोपाल । फंदा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बंगरसिया में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का पूर्ण आहुति विशाल प्रसाद वितरण भंडारी के साथ हुआ समापन। कथावाचक श्री बृजमोहन शास्त्री जी ग्राम करवा जिला राजगढ़ जी के श्रीमुख से 10 फरवरी से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज अंतिम दिन सुदामा एवं कृष्ण भगवान की मित्रता का प्रसंग सुनाया। कथा में गरीब सुदामा के जीवन को विस्तार से सुनाते हुए जीवन में अनेकों समस्याओं का सामना करते हुए सुदामा को जब अपने प्रिय मित्र कृष्ण की याद आई तो वहां मिलने द्वारका देश के पास पहुंचे भगवान कृष्ण ने अंतरात्मा से सुदामा की गरीबों को समझा और अपने मित्रता को निभाते हुए उन्हें भरपूर सहयोग देते हुए संपन्न बनाया। सुदामा की कथा सुनते-सुनते पंडाल में बैठे हजारों श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई, कथा के अंतिम दिन समापन अवसर पर कथावाचक पंडित जी का कथा के आयोजक करता सुरेश मीना पूर्व सरपंच ने शाल श्रीफल भगवान कृष्ण की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। कथा का श्रवण करने विधायक रामेश्वर शर्मा भी पहुंचे। कथा में हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे जिन्होंने पूर्ण आहुति में भाग लेकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।