Uncategorized
श्रीराम कथा गंगा कार्यक्रम में सुने भारत की विभिन्न भाषाओं में रचित राम कथा को: शुक्ला
रेडियो आज़ाद हिंद” एफएम फ्रीक्वेंसी 90.8 पर
संस्कृति विभाग के स्वराज संचालनालय की विशेष प्रस्तुति
भोपाल । अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य, पवित्र और ऐतिहासिक मौके पर भारत की विभिन्न भाषाओं में रचित राम कथा के हिंदी रूपांतरण को सुनने का अवसर आया है। प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि संस्कृति विभाग के स्वराज संचालनालय द्वारा “रेडियो आज़ाद हिंद” एफएम फ्रीक्वेंसी 90.8 पर श्रीराम कथा गंगा कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। मलयालम, मराठी, उर्दू, तमिल, बांग्ला, असमिया, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा में रचित राम कथा का हिंदी रूपांतरण इस कार्यक्रम के जरिए श्रीराम भक्तों तक पहुंचेगा। यह प्रसारण 15 से 22 जनवरी 2024 तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे और शाम 7 बजे किया जाएगा।
श्रीराम कथा गंगा कार्यक्रम
15 जनवरी को मलयालम भाषा की अध्यात्म रामायण
16 जनवरी को मराठी भाषा की भावार्थ रामायण
17 जनवरी को चकबस्त की उर्दू रामायण
18 जनवरी को कंबन की तमिल रामायण
19 जनवरी को बांग्ला भाषा की कृतिवास रचित श्री राम पांचाली
20 जनवरी को असमिया भाषा की माधव कंदली रामकथा
21 जनवरी को तेलुगु भाषा की रंगनाथ / द्विपद रामायण
22 जनवरी को कन्नड़ भाषा की तोरवे रामायण