Uncategorized
एसआई, एएसआई, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल लाइन अटैच
विद्यार्थी परिषद सदस्यों से अभद्रता मामला
इन्दौर । कल रात बाणगंगा पुलिस द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री सार्थक जैन पर लाठी भांजने के बाद परिषद कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। मामले में बताया जा रहा था कि बाणगंगा थाना पुलिस बल द्वारा जबरन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को अमानवीय तरीके से लात घुसे जूते से मारकर थाने में बंद किया गया जिसमें महानगर मंत्री सार्थक जैन व सार्थक वाजपेयी सहित अन्य को गंभीर चोट आई जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद द्वारा बाणगंगा थाने को घेरकर प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों से अभद्रता करने वाले उप निरीक्षक एएसआई, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल को अब लाइन अटैच कर दिया है। मामले की शुरुआत बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित ओरिएंटल कॉलेज से हुई जहां पर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद के बाद विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे तो थाने पर मौजूद उप निरीक्षक महेश चौहान, एसआई अमर सिंह कांस्टेबल अभिषेक जायसवाल, हेड कांस्टेबल कमल कड़ियां ने विद्यार्थी परिषद के छात्रों के साथ ही अभद्र व्यवहार किया । थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज में पुलिसकर्मी अभद्रता करते दिखाई दिए। इसके बाद मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने चारों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इंदौर में सीएम के रोड़ शो कार्यक्रम होने के कारण थाना प्रभारी और सर्कल के वरिष्ठ अधिकारी वीआईपी ड्यूटी में वहां तैनात थे जिसके चलते थाने पर इस तरह विवाद बढ़ गया। मामले में प्रथम कार्रवाई करते जांच की जा रही है।