सिमी आतंकियों ने की आम कैदियों की तरह जेल में काम कराने की मांग
भोपाल । राजधानी की सेंट्रल जेल में बंद प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) आतंकी अपनी सामूहिक नमाज पढ़ने, खुले में रखने, घड़ी, न्यूज पेपर देने और लाइब्रेरी की मांग को लेकर बीते काफी समय से भूख हड़ताल पर है। अधिक तबीयत बिगड़ने के कारण बीती 8 जनवरी को आतंकी अबू फैजल और कमरुद्दीन को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत ठीक होने पर उन्हें शनिवार को वापस जेल ले जाकर जेल के अस्पताल वार्ड में भर्ती कराया गया जहॉ उनका उपचार जारी हैं। इलाज के बीच ही आंतकियो ने आम सजायाफ्ता कैदियों की तरह जेल में काम कराने की नई मांग की हैं। हालांकि जेल प्रशासन ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया है। इसके बाद जेल के अस्पताल वार्ड में भर्ती आतंकी अबू फैजल और कमरुद्दीन जेल कर्मियो से लगातार दुर्व्यवहार कर रहे है। दोनो खाना खाने और पानी पीने के लिये भी तैयार नहीं है। वहीं भूख हड़ताल कर रहे आतंकी शिवली और कामरान की हालत स्थिर है।