Uncategorized

18 वर्षों में बहनों की नहीं ली सुध, लाखों बहनोईं घूम रहे हैं बेरोजगार

नकुलनाथ ने मुख्यमंत्री पर बोला हमला

भोपाल । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे एक दूसरे पर निशाना साधने का सिलसिला तेज होते जा रहा है। इसी कड़ी में सांसद नकुल नाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने ने कहा 18 वर्षों में अपनी बहनों की सुध नहीं ली, बहनोईं बेरोजगार घूम रहे है, गरीब मंहगाई की मार झेल रहे है और अब चुनाव में महिला हितेषी बनने का छलावा कर रहे है।
उन्होंने आगे लिखा लेकिन जनता सब जान चुकी है आपके बहकावे और लालच में नहीं आएगी। जल्द ही प्रदेश की जनता कांग्रेस को जनाधार देकर मजबूत सरकार बनाएगी।
गौरतलब है कि नकुलनाथ के पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी आज एक ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार पर जमकर बोला है। उन्होंने लिखा, मध्य प्रदेश भाजपा में हताशा अपने चरम पर है। पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लेना बंद कर दिया और उन्हें मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर कर दिया। इसके जवाब में प्रधानमंत्री पर दबाव बनाने के लिए पहले तो मुख्यमंत्री ने जनता के बीच यह पूछना शुरू किया कि मैं चुनाव लड़ूं या नहीं लड़ूं और अब सीधे पूछ रहे हैं कि मोदी जी को प्रधानमंत्री होना चाहिए या नहीं। पीएम और सीएम की जंग में, भाजपा में जंग होना तय है। जिन्हें टिकट मिला, वह लडऩे को तैयार नहीं है और जो टिकट की रेस से बाहर हैं, वह सबसे लड़ते फिर रहे हैं।

Related Articles