मंहगी पार्टियों में सर्पविष बन रहा नशे का पर्याय
नई दिल्ली । नोएडा की रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोपी बिग बॉस ओटीटी विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव तथा उनके सहभागी की जांच में पाया गया कि सांप के जहर को ड्रग्स की तरह वे लोग उपयोग करते हैं, जिन्हें ड्रग्स में भी मजा नहीं आता। सांप का ये जहरीला नशा दिल्ली और मुंबई की पार्टियों में इस कदर फैल चुका है कि इसका धंधा करने वालों की चांदी हो रही है। सांप के हलक से निकाले जाने वाले जहर की कीमत करोड़ों में है। अब सांप का विष बड़ी-बड़ी पार्टियों में नशे की चीज बन रहा है। जिन सांपों के जहर को लोग नशे के लिए इस्तेमाल करते हैं, उन सांपों को पहले एक इंजेक्शन लगाया जाता है, ताकि सांप का जहर जानलेवा न रहे। इंजेक्शन लगाकर उस जहर को जब हल्का कर दिया जाता है तो इन सांपों से लोग खुद को कटवाते हैं, जिसे स्नेक बाइट कहते हैं। यह जहर पांच से छह दिन तक इंसान के शरीर में असर रखता है। कोबरा के एक मिलीलीटरजहर की कीमत 10 हजार से 25 हजार रुपये तक होती है, जो चोरी छिपे बिकता है।