Uncategorized
जुए के शौक में बिक गई प्रॉपर्टी तो बन गया वाहन चोर
नरसिंहपुर से भोपाल में ससूराल आता और बस स्टैंड से बाइक चुराकर ले जाता
आईएसबीटी से चोरी की थी 16 बाइके, बेचकर खरीदी रॉयल एनफील्ड
भोपाल। राजधानी की गोविदंपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के एक ऐसे शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने भोपाल के आईएसबीटी को अपना सॉफ्ट टारगेट बना रखा था। आरोपी बस में बैठकर भोपाल स्थित अपने ससूराल आने अईएसबीटी बस स्टैंड पर उतरता और मौका पाकर वहीं से बाइके चोरी कर शान से चोरी की बाइक से वापस लौट जाता। शातिर आरोपी ने चोरी की कई बाइको को सस्ते दामो मे बेचकर उस रकम से महंगी रॉयल एनफील्ड खरीदी थी। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपना जुए का शोक पूरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदातो को अंजाम देता था। उसने आईएसबीटी से 16 वाहन चोरी की घटनाओ का खुलासा हुआ है। आरोपी के साथ ही पुलिस ने चोरी के वाहन खरीदने वाले तीन लोगों को भी दबोचा है। डीसीपी ज़ोन-2 श्रद्धा तिवारी ने खुलासा करते हुए बताया कि गोविंदपुर थाना इलाके में विशेष तौर पर आईएसबीटी पर लगातार हो रही बाइको की चोरी की घटनाओ को लेकर अज्ञात आरोपी की धरपकड़ के लिये विशेष टीम गठित की गई थी। छानबीन के दौरान पुलिस ने घटनास्थल सहित शहर के बाहर जाने वाले रास्तो का रुट मैप तैयार कर वहॉ लगे दर्जनो सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले। पड़ताल के दौरान एक सदेंही के फुटेज हाथ लगे जिसकी पहचान जुटाने के प्रयास शुरु किये गये। आगे की कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फुटेज में नजर आ रहे सदेही सतीश शर्मा पिता रामस्वरुप शर्मा (34) निवासी ग्राम जुवारा थाना सांईखेड़ा जिला नरसिंहपुर को हिरासत में ले लिया। पुलिसिया अंदाज में की गई पूछताछ में सतीश ने खुलासा किया की उसे जुआ खेलने का बहूत अधिक शौक है, बताया गया है अपनी जुए की लत के कारण सतीश अपनी लाखो की प्रॉपर्टी बेच चुका है। और पैसा खत्म होने के बाद अपने शौक का पूरा करने के लिये उसने वाहन चोरी की वारदातो को अंजाम देना शुरु कर दिया। आरोपी की ससूराल शहर के गॉधी नगर थाना इलाके में है, वह बस में बैठकर भोपाल के आईएसबीटी बस स्टैंड पर उतरता और मौका पाकर वहीं से बाइक चोरी कर फरार हो जाता। सतीश ने इस तरह बीते ढाई महीनो में आईएसबीटी से 16 मोटरसाइकिले चोरी की थी। कई बाइको को उसने नरसिंहपुर में छिपाकर रखा था, जबकि कई चोरी के वाहनो को उसने गाडरवारा में बेच दिया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 16 वाहनो सहित उसकी बुलेट भी जब्त करते हुए चोरी किये गये वाहन खरीदने वाले संतोष कहार, जीतू उर्फ जितेन्द्र नोरिया और ब्रजेश अहिरवार तीनो निवासी, ग्राम बनवारी थाना सांईखेड़ा जिला नरसिंहपुर को भी आरोपी बनाया है। अधिकारियो ने बताया की चोरी की बाइके बेचकर सतीश ने उस रकम से अपने लिये एक महंगी रॉयल एनफील्ड बुलेट खरीदी थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बाईको सहित बुलेट को भी जप्त किया है। पुलिस आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगालने के साथ ही उससे वाहन चोरी की अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ कर रही है।