Uncategorized

नूतन महाविद्यालय में एकल गायन प्रतियोगिता आयोजित

भोपाल । सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव नूतनअलंकृता 2023-24 के अतंर्गत नूतन आइडल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें महाविद्यालय की अत्यंत सुरीली 10 छात्राओं ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता के तीन राउंड से जिसमें पहले राउंड में छात्राओं में अपनी पसंद की जीता। दूसरे राउंड में छात्राओं से सूजी लोकगीत एवं वेस्टर्न गानों की प्रस्तुति दी। अंतिम राउंड में जज च्वाइस से संबंधित था जिसमें प्रतिभागिताओं में निर्मायकों की पसंद के गीत गाए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर शिवानी दूरियां नूतन आइडल बनी, द्वितीय स्थान पर तनु हरोड़ एवं तृतीय स्थान पर उपासना राजपूत रही। सांत्वना एवं विशिष्ट पुरस्कार ताज्या शर्मा को मिला। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रजनी श्रीवास्तव एवं बड़ी संख्या में प्राध्यापक और उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

Related Articles