Uncategorized
आज पूरे मध्यप्रदेश में समाधान शिविर का आयोजन
समाधान शिविर में नगर निगम जल कर, संपत्ति कर एवं अन्य करों में लोक अदालत की तरह दे रहा छूट
भोपाल । मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री अमिताभ मिश्र के मार्गदर्शन में शनिवार, 24 फरवरी 2024 को जिला न्यायालय, भोपाल द्वारा राजस्व न्यायालयों एवं नगर निगम में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
लोक अदालत शिविर के माध्यम से समाधान आपके द्वारा योजना अनुरूप न्यायालयों के सिविल एवं आपराधिक प्रकरण तथा राजस्व न्यायालयों में लंबित तथा पूर्ववाद प्रकरणों का निराकरण सुलह समझौते के3 द्वारा किया जाएगा। इसके अंतर्गत विद्युत, राजस्व, नगरीय निकाय, वन विभाग, एवं न्यायालयों में लंबित आपराधिक एवं दीवानी प्रकरणों सहित आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, गैस कनेक्शन, सी.एम. हेल्पलाईन, समग्र आई.डी. आदि प्रकरणों का निराकरण भी किया जाएगा।
समाधान शिविर के माध्यम से आम जनमानस के मुकदमा पूर्व प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण आपसी सहमति से होगा।