Uncategorized

लखनऊ मण्डल में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियाँ प्रभावित

 भोपाल ।  रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास, यात्री सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता के लिए उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में बाराबंकी स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग हेतु 12 दिसम्बर,2023 से 05 जनवरी,2024 तक प्री-नान इण्टरलॉक एवं 06 से 15 जनवरी, 2024 तक नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के चलते इस खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन,
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा।
*निर्धारित तिथियों में निरस्त की जाने वाली गाड़ियाँ-*
1- गोरखपुर से दिनांक 12, 19, 26 दिसम्बर,2023 तथा 02 एवं 09 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
2- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 13, 20 एवं 27 दिसम्बर,2023 तथा 03 एवं 10 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
3- मुजफ्फरपुर से दिनांक 14, 21, 28 दिसम्बर,2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 
4- गोरखपुर से दिनांक 14, 21, 28 दिसम्बर,2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
5- ओखा से दिनांक 17, 24, 31 दिसम्बर,2023 तथा 07 एवं 14 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
6- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 14, 21 एवं 28 दिसम्बर,2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 
7- गोरखपुर से दिनांक 16, 23 एवं 30 दिसम्बर,2023 तथा 06 एवं 13 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
*मार्ग परिवर्तित गाड़ियाँ-*
1- गोरखपुर से दिनांक 14, 15, 17, 21, 22, 24, 28, 29 एवं 31 दिसम्बर, 2023 तथा 04, 05, 07, 11, 12 एवं 14 जनवरी, 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचूवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर-प्रयागराज जं.-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी । 
2- कोचूवेली से दिनांक 12, 13, 17,19, 20, 24, 26, 27 एवं 31 दिसम्बर,2023 तथा 02, 03, 07, 09 एवं 10 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12512 कोचूवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं.-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी । 
3- बरौनी से दिनांक 18 एवं 25 दिसम्बर,2023 तथा 01 एवं 08 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी । 
4- एर्नाकुलम से दिनांक 15, 22 एवं 29 दिसम्बर,2023 तथा 05 एवं 12 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 
12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं.-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी । 
5- गोरखपुर से दिनांक 13, 20 एवं 27 दिसम्बर,2023 तथा 03 एवं 10 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 
12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर- प्रयागराज जं.-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी । 
6- सिकन्दराबाद से दिनांक 14, 21 एवं 28 दिसम्बर,2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 
12590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं.-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी । 
7- गोरखपुर से दिनांक 16, 23 एवं 30 दिसम्बर,2023 तथा 06 एवं 13 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 
12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर- प्रयागराज जं.-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी । 
8- यशवन्तपुर से दिनांक 11, 18 एवं 25 दिसम्बर,2023 तथा 01 एवं 08 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 
12592 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं.-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी । 
9- गोरखपुर से दिनांक 19 एवं 26 दिसम्बर,2023 तथा 02 एवं 09 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15023 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर- प्रयागराज जं.-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी । 
10- यशवन्तपुर से दिनांक 14, 21 एवं 28 दिसम्बर,2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15024 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं.-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी । 
11- गोरखपुर से दिनांक 14, 21 एवं 28 दिसम्बर,2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर- प्रयागराज जं.-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी । 
12- पुणे से दिनांक 16, 23 एवं 30 दिसम्बर,2023 तथा 06 एवं 13 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15030 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं.-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या के रास्ते चलाई जायेगी । 
13- गोरखपुर से दिनांक 12, 14, 15, 17, 18, 19, 21, 22, 24, 25, 26, 28, 29 एवं 31 दिसम्बर,2023 तथा 01, 02, 04, 05, 07, 08, 09, 11, 12, 14 एवं 15 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बस्ती-मनकापुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर- प्रयागराज जं.-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी । 
14- पनवेल से दिनांक 11, 12, 13, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27, 29 एवं 30 दिसम्बर,2023 तथा 01, 02, 03, 05, 06, 08, 09, 10, 12 एवं 13 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या-मनकापुर-बस्ती के रास्ते चलाई जायेगी । 
15- गोरखपुर से दिनांक 13, 20 एवं 27 दिसम्बर,2023 तथा 03 एवं 10 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बस्ती-मनकापुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर- प्रयागराज जं.-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी । 
16- बांद्रा टर्मिनस से दिनांक 15, 22 एवं 29 दिसम्बर,2023 तथा 05 एवं 12 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15068 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं.-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या-मनकापुर-बस्ती के रास्ते चलाई जायेगी । 
17- गोरखपुर से दिनांक 18 एवं 25 दिसम्बर,2023 तथा 01, 08 एवं 15 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बस्ती-मनकापुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-सुल्तानपुर- प्रयागराज जं.-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी । 
18- यशवन्तपुर से दिनांक 13, 20 एवं 27 दिसम्बर,2023 तथा 03 एवं 10 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं.-सुल्तानपुर-अयोध्या कैण्ट-अयोध्या-मनकापुर-बस्ती के रास्ते चलाई जायेगी । 
19- मुम्बई सेण्ट्रल से दिनांक 16, 23 एवं 30 दिसम्बर, 2023 तथा 06 एवं 13 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09189 मुम्बई सेण्ट्रल-कटिहार विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लखनऊ- मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-वाराणसी-वाराणसी सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी । 
20- कटिहार से दिनांक 19 एवं 26 दिसम्बर,2023 तथा 02, 09 एवं 16 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 09190 कटिहार-मुम्बई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी- मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी । 
21- इंदौर से दिनांक 16, 23, 30 दिसम्बर,2023 तथा 06,13 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जाफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी
22- पटना से दिनांक 18, 25 दिसम्बर,2023 तथा 01, 08,15 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जाफराबाद के रास्ते चलाई जायेगी
23- सूरत से दिनांक 15, 22, 29 दिसम्बर,2023 तथा 05,12 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-बलिया के रास्ते चलाई जायेगी
24- मुजफ्फरपुर से दिनांक 17, 24, 31, दिसम्बर,2023 तथा 7,14 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत-एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलिया-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते चलाई जायेगी
*शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन-*
1- हैदराबाद से दिनांक 15, 22 एवं 29 दिसम्बर,2023 तथा 05 एवं 12 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 02575 हेैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर ऐशबाग में यात्रा समाप्त करेगी ।
     इसी प्रकार गोरखपुर से दिनांक 17, 24 एवं 31 दिसम्बर,2023 तथा 07 एवं 14 जनवरी,2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर- हैदराबाद विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर ऐशबाग से चलाई जायेगी। ये गाड़ियाँ ऐशबाग-गोरखपुर-ऐशबाग के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी।
*जनसम्पर्क अधिकारी,*
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल

Related Articles