मां से मिलने गये बेटे ने खाया जहर, मौत
भोपाल । अशोका गार्डन थाना इलाके में रहने वाली अपनी मॉ से मिलने पहुंचे अधेड़ ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस कारणो की जॉच कर रही है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपनी पत्नि और बच्चो के साथ रहने न्यू सुभाष नगर ऐशबाग में रहने वाले मनोज दलवानी पिता सरवन दलवानी इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में काम करते थे। मनोज की मां अशोका गार्डन इलाके में चंद्रा स्वीट्स के पास रहती है। बताया गया है कि बीते दिन मनोज घर के लिये गैस सिलेंडर लेने गया था। सिलेडर घर में रखने के बाद वह खाना खाकर अपनी मां के घर अशोका गार्डन चला गया। जब मनोज वहां पहुंचा तो मां घर पर नहीं थी। घर में केवल उसकी भांजी थी। थोड़ी देर बाद ही अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगी। यह देख भांजी ने फौरन ही नानी को फोन लगाकर सारी बात बताई। मनोज की मां तुंरत ही घर पहुंची और बहू को भी जानकारी देकर बुला लिया। बाद में दोनों मनोज को इलाज के लिये अस्पताल लेकर गए। पुछने पर मनोज ने डॉक्टरों को बताया कि उसने सल्फास की गोलियां खाली हैं। थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। जॉच टीम ने बताया कि शुरुआती छानबीन में मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से फिलहाल खुदकुशी के कारणो का पता नहीं चल सका है। आगे की जॉच में पंलिस परिवार वालो के बयान दर्ज करंगी, जिसके बाद ही सामने आ सकेगा की मृतक ने यह आत्मघाती कदम क्यो उठाया।