Uncategorized

स्पेशल चाइल्ड यश बिखेरेंगे गायन का जादू

भोपाल : युवा गायक यश सक्सेना जो कि सेरिब्रल पाल्सी से पीड़ित स्पेशल चाइल्ड हैं 2 तारीख को शाम 6:30 बजे M3 ग्रुप द्वारा रवींद्र भवन में आयोजित होने जा रही एक संगीत संध्या में अपने स्वरों का जादू बिखेरेंगे. 25 वर्षीय यश ने एक लम्बे इलाज के बाद बोलना व चलना सीखा है और इस इलाज में दवाओं व फिजियो थेरेपी के साथ साथ संगीत का बहुत बड़ा योगदान रहा है. अपनी माँ कविता सक्सेना जोकि गायन के क्षेत्र में हैं उनसे यश गायन सीख रहे हैं. यह पहला मौका है कि यश स्टेज पर परफॉर्म करेंगे. 

संगीत संध्या के आयोजक दिनेश गर्ग ने बताया कि यश के उत्साह और संगीत के प्रति रुझान को देखते हुए हमने उसे इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए आमंत्रित किया है. मुझे उम्मीद है कि यश की प्रतिभा स्पेशल बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ उन्हें समाज में सम्मान व समानता दिलाने में मदद करेगी.

Related Articles