Uncategorized

नव वर्ष पर शहर के सभी पर्यटन स्थलों और उसके आसपास चलाया जायेगा विशेष स्वच्छता अभियान

नागरिकों से स्वच्छता संवाद भी किया जायेगा

भोपाल । महापौर मालती राय द्वारा भोपाल शहर की स्वच्छता को उच्च स्तरीय बनाने व अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने हेतु निरंतर विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में नव वर्ष की प्रातः 08ः30 बजे महापौर श्रीमती राय मनुआभान टेकरी से विशेष स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता संवाद की शुरूआत करेंगी। महापौर परिषद के सदस्य श्री आर.के.सिंह बघेल भी महापौर श्रीमती राय के साथ स्वच्छता हेतु श्रमदान व स्वच्छता संवाद करेंगे। शहर के चिन्हित 33 पर्यटन स्थलों पर भी विशेष स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता संवाद आयोजित किये जायेंगे जहां संबंधित क्षेत्रों के पार्षद, जोन अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधि एवं निगम अधिकारी उपस्थित रहकर साफ सफाई हेतु श्रमदान करेंगे साथ ही नागरिकों से संवाद कर अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 व प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की अपील भी करेंगे। 
 महापौर श्रीमती मालती राय के निर्देश पर मनुआभान टेकरी के अलावा गुफा मंदिर, गौहर महल, सदर मंजिल, सेल्फी पाइंट व्हीआईपी रोड, ताजुल मसाजिद, चौक बाजार, जामा मस्जिद, कुदसिया पार्क, लोअर लेक, भारत भवन, बोट क्लब, फिरदौस पार्क, कमला पार्क, खुशबू पार्क, किलोल पार्क, रीजनल साइंस सेंटर, स्टेट म्युजियम, शीतलदास की बगिया, ट्राइबल म्युजियम, अपर लेक, वर्धमान पार्क, आर्कलाजिकल म्युजियम, सैर सपाटा, बिड़ला मंदिर, गुलाब उद्यान, न्यू मार्केट, बिड़ला म्युजियम, कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेशन सेंटर (मिन्टो हाल), नीलम पार्क, शौर्य स्मारक तथा पीपुल्स मॉल आदि स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता संवाद आयोजित किये जायेंगे। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया है कि संबंधित क्षेत्रों के पार्षद/जनप्रतिनिधि भी व निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उक्त पर्यटन स्थलों पर साफ सफाई के साथ नागरिकों से संवाद कर दुकानों पर दो बड़े डस्टबिन आवश्यक रूप से रखवाने की समझाइश देंगे और निगम अधिकारी अगले दिवस स्थल पर जाकर चेक भी करेंगे। सिंगल यूज प्लास्टिक/प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग न करने की समझाइश देने और सिंगल यूज प्लास्टिक/प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग करने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन एवं जप्ती की कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया है।

Related Articles