Uncategorized

13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भोपाल में होगा विशेश आयोजन

कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में होगा राज्य-स्तरीय कार्यक्रम
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल की मुख्य अतिथ्य में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरेनशनल कन्वेंशन सेंटर में मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा और 25 जनवरी को 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने बताया कि राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के सभी 52 जिलों में कार्यक्रम होंगे। साथ ही प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों और शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित
 राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल श्री पटेल द्वारा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक पर्यवेक्षक और बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
 जिला स्तर पर बूथ स्तर पर मतदाता परिचय पत्र बनाने में विशेष काम करने वाले बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश लवानिया सम्मानित करेंगे। 
दुर्लभ चित्रों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी
 राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्ष 1951-52 में हुए प्रथम आम चुनाव से लेकर वर्ष 2018-2019 में हुए निर्वाचनों में मतदाताओं एवं निर्वाचन प्रक्रिया में प्रयुक्त विभिन्न सामग्री के दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
 जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने बताया कि राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के बाद जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के अधिकारियों को विशेष कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के सभी कार्यालयों में मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई जाएगी और नये युवा मतदाताओं को मतदाता कार्ड भी वितरित किए जायेंगे।

Related Articles