Uncategorized

खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने Mini Orange ITF Triathlon National Championship में जीते 02 पदक

भोपाल, । खेल अकादमी के खिलाड़ियों ने हैदराबाद में आयोजित Mini Orange ITF Triathlon Sub-Junior, Junior, and Senior National Championship 2024 में 01 स्वर्ण और 01 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

15 से 16 जून 2024 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में, 15 जून 2024 को हुए मुकाबलों में अकादमी की खिलाड़ी दुर्विशा पवार ने जूनियर गर्ल्स स्पर्धा में 0:31:21 समय के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक जीता। गुजरात की हनी जलावदिया ने 0:10:47 समय के साथ रजत पदक और तमिलनाडु की कीर्थी एस ने 0:11:09 समय के साथ कांस्य पदक जीता।

प्रशिक्षक मनोज झा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत अकादमी के इन पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बधाई दी है। मंत्री ने खिलाड़ियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

.

Related Articles