Uncategorized

सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन के पास 40 करोड़ की ज्वैलरी, 10 करोड़ बैंक में

नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेत्री और महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन पांचवीं बार राज्यसभा जा रही हैं। वे बीते चार बार से समाजवादी पार्टी से राज्यसभा की सांसद हैं और फिर राज्यसभा पहुंचेंगी।

सपा की ओर से नॉमिनेशन के दौरान 13 फरवरी 2024 को जया बच्चन ने जो शपथ पत्र चुनाव आयोग को दिया है, उसमें अपनी चल-अंचल संपत्ति के बारे में बताया है। इसके मुताबिक, 75 वर्षीय जया बच्चन और पति अमिताभ बच्चन के पास कुल 1578 करोड़ रुपये की चल-अंचल संपत्ति है। इसमें वित्त वर्ष 2022-23 में दोनों की कमाई का जिक्र किया गया है। इस अवधि में जया बच्चन की कमाई 1,63,56,190 रुपये रही, जबकि अमिताभ ने 273,74,96,590 रुपये अपनी नेटवर्थ में जोड़े हैं। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, जया के पास 57,507 रुपये कैश और 10,11,33,172 रुपये उनके बैंक अकाउंट्स में जमा हैं। वहीं पति अमिताभ बच्चन के पास 12,75,446 रुपये कैश और 120,45,62,083 रुपये का बैंक डिपॉजिट है। जया के द्वारा किए गए निवेश के बारे में शेयर, बॉन्ड और डिबेंचर्स में उन्होंने 5,18,57,928 रुपये लगाए हैं, जबकि इनमें अमिताभ बच्चन का निवेश 182,42,29,464 करोड़ रुपये है।अभिनेत्री और चार बार की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन के पास 9 लाख रुपये के वाहन हैं, जबकि अमिताभ का कार कलेक्शन करीब 17 करोड़ रुपये का है। ज्वेलरी की बात करें तब जया के पास 40 करोड़ रुपये के गहने हैं, वहीं उनके पति के पास मौजूद ज्वेलरी की कीमत 54 करोड़ रुपये है। एफिडेबिट के मुताबिक, दंपति के पास कुल संपत्ति में से 849.11 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि दोनों के पास 729.77 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। बच्चन परिवार की लग्जरी लाइफस्टाइल का अंदाजा उनकी संपत्ति से आसानी से लगाया जा सकता है। महज 15 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखने वालीं जया और उनके पति अमिताभ बच्चन ने अपने अभिनय के दम पर एक अलग मुकाम पाया है। दोनों की संपत्ति के स्रोतों की बात करें, जया बच्चन की संपत्ति में उनके सांसद वेतन और अभियन के जरिए हुई कमाई शामिल है। वहीं अमिताभ बच्चन को फिल्मों, ब्याज, किराए, लाभांश, पूंजीगत लाभ और एक सोलर प्लांट से मिलने वाले रेवेन्यू से आय होती है। बता दें दोनों के पास करोड़ों रुपये की घर और जमीन भी है।

Related Articles