Uncategorized
जागरण के बीच टूटा मंच, एक की मौत 17 घायल
नई दिल्ली।दिल्ली के कालकाजी मंदिर के महंत परिसर में शनिवार की रात माता का जागरण कार्यक्रम था। इस दौरान वहां पर लकड़ी और लोहे के फ्रेम से मंच तैयार किया गया था। कार्यक्रम शुरू होने के बाद देर रात अचानक मंच हिलने लगा और कुछ ही सेकंड में वह टूट गया। माना जा रहा है कि मंच पर क्षमता से ज्यादा लोग बैठे थे। इससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह टूट गया। मंच के टूटते ही उस पर बैठे सभी लोग एक के ऊपर एक गिरने लगे। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। ठंड और गलन के बीच हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के समय वहां पर 1500 से ज्यादा लोग मौजूद थे। चीख-पुकार मचने के बाद लोग दौड़े और घायलों को बाहर निकाला। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।