Uncategorized

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अतंर्गत कॉलेज चलो अभियान का आगाज

भोपाल । सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के “कॉलेज चलो अभियान समिति” के सदस्यों डॉ. रीता बमनेला एवं डॉ. ज्योति उईके द्वारा आज दिनांक 18.01.2024 को पी.एम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र. 02 शिवाजी नगर भोपाल में विजिट की गई। इस विजिट के दौरान डॉ. रीता बमनेला ने उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन के “कालेज चलो अभियान” की जानकारी दी, इसमें विद्यार्थियों को कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया के विभिन्न चरण, आवश्यक दस्तावेज, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियाँ इंस्पायर, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, प्रतिभा किरण योजना, गाँव की बेटी योजना, सेंट्रल सेक्टर के साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षण, गुणवत्ता इक्विटी, सामर्थ्य एवं जवाबदेहीपूर्ण शिक्षा की जानकारी दी। डॉ. ज्योति उईके द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अतंर्गत मेजर, माईनर, इलेक्टिव, व्यवसायिक विषय सहित कार्य योजना, प्रशिक्षुता, प्रशिक्षण इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पी.एम केन्द्रीय विद्यालय क्र. 2 शिवाजी नगर भोपाल के प्राचार्य पी.के. वेदुऐ एवं उपप्राचार्य अंजना धनराजु सहित पी.जी.टी. जाग्रति शर्मा उपस्थित रही एवं 90 छात्र-छात्राएँ लाभावित हुए।

Related Articles