Uncategorized

विश्व हिंदी दिवस पर हिंदी भवन में वक्तव्य 10 जनवरी को

भोपाल। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर मप्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा ‘विचार विमर्श’ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 10 जनवरी, बुधवार को दोपहर 3 बजे से हिंदी भवन के महादेवी वर्मा सभागार में होगा।
 कार्यक्रम की संयोजक जया केतकी ने बताया कि विमर्श में ‘हिंदी के विश्व भाषा बनने की चुनौतियाँ’ विषय पर वरिष्ठ पत्रकार एवं स्वदेश के प्रधान संपादक राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में पूर्व आईएएस एवं अक्षरा के प्रधान संपादक मनोज श्रीवास्तव का मुख्य वक्तव्य होगा। जबकि पत्रकार गिरीश उपाध्याय एवं साहित्यकार बिनय राजाराम के वक्तव्य होंगे। समिति के अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद दुबे, मंत्री संचालक कैलाशचंद्र पंत, उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा एवं कार्यकारी मंत्री संचालक डॉ. सुरेन्द्रबिहारी गोस्वामी ने शहर के प्रबुद्धजनों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

Related Articles