Uncategorized

शेयर बाजार गिरावट पर बंद

सेंसेक्स 237, निफ्टी 61 अंक नीचे आया

मुम्बई । घरेलू शेयर बाजार मंगवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही आईटी शेयरों में बिकवाली हावी रहने से आई है। इसके अलावा एशियाई बाजारों के नीचे आने से भी बाजार पर दबाव पड़ा। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 237.72 अंक करीब 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ ही 63,874.93 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 16 शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये जबकि 14 शेयर गिरावट के साथ ही नीचे आये हैं। वहीं इसी प्रकार पचास शेयरों वाले एनएसई निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गयी और ये 61.30 अंक तकरीबन 0.32 फीसदी नीचे आकर 19,079.60 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में से टाइटन के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.47 फीसदी तेजी आई। इसके अलावा 16 अन्य शेयर भी लाभ में रहे जिसमें कोटक बैंक, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स के शेयर शामिल हैं।
वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.59 फीसदी गिरावट रही। इसके अलावा सन फार्मा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक सहित 14 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ ही गिरे हैं।
अक्टूबर में रही सबसे ज्यादा गिरावट
इसी माह सेंसेक्स में 1953 अंकों की गिरावट आई। इस साल किसी भी महीने में इतनी अधिक गिरावट नहीं रह। अक्टूबर माह के दौरान अब तक करीब 3 फीसदी की गिरावट हुई है। वहीं सितंबर के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 65,828 अंक पर बंद हुआ था जबकि 31 अक्टूबर को यह 63,874.93 अंक पर बंद हुआ। इस प्रकार देखा जाये तो सेंसेक्स में अक्टूबर के दौरान 1953 अंकों की गिरावट आई है।
इजराइल-हमास संघर्ष के कारण भी निवेशकों की निकासी से भी बाजार पर दबाव आया है।
अमेरिकी अमेरिका फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों के बढ़ने के कारण भी विदेशी निवेशक घरेलू शेयर बाजार में लगातार बिकवाली पर जोर दे रहे हैं। इसके अलवा तेल की कीमतों के बढ़ने से भी बिकवाली हावी हुई है।
विदेशी निवेशकों ने 22,850 करोड़ रुपये निकाले
फेडरल रिजर्व की ब्याज दरें भी उच्च स्तर पर है, जिससे वो निवेशकों के लिए निवेश की आकर्षक जगह बन गए हैं। इसी कारण विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से इसी माह में अब तक सबसे अधिक 22,850 करोड़ रुपये निकाले हैं। इससे पहले आज सुबह शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 339.67 अंक चढ़कर 64,452.32 पर और निफ्टी 92.8 अंक बढ़कर 19,233.70 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि बाद में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों सूचकांक सपाट स्तर पर रहे। सेंसेक्स 44.50 अंक गिरकर 64,068.15 पर और निफ्टी 7.85 अंक फिसलकर 19,133.05 पर कारोबार कर रहा था

Related Articles