शेयर बाजार भारी उछाल के साथ बंद, सेंसेक्स 556 अंक बढ़ानि, फ्टी 18 हजार से ऊपर निकला
मुम्बई । शेयर बाजार गुरुवार को भारी तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीदारी बढ़ने से आया है। दिन भर के कारोबार के बाद तीसर शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 555.95 अंक करीब 0.91 फीसदी बढ़कर 61,749.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक बार 61,797.91 तक ऊपर आने के बाद 61,119.56 तक गिरा। वहीं पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 165.95 अंक करीब 0.92 फीसदी बढ़कर 18,255.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,267.45 तक ऊपर जाने के बाद 18,066.70 अंक तक गिरा।
वहीं गत कारोबारी सत्र में बाजार गिरावट पर बंद हुआ था।
आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। बजाज फाइनैंस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट्स सेंसेक्स के सबसे अधिक लाभ वाले पांच शेयरों में रहे। बजाज फाइनैंस के शेयरों में सबसे ज्यादा करीब 3.43 फीसदी तक बढ़त रही।
वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के शेयरों में से 9 शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स, आईटीसी और पावर ग्रिड के शेयर सबसे अधिक नुकसान वाले शेयर रहे। सबसे ज्यादा इंडसइंड बैंक के शेयर करीब 0.98 फीसदी तक टूटे। इससे पहले आज सुबह
बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 52.4 अंक की बढ़त के साथ 61,245.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 21.85 अंक की बढ़त के साथ 18111.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपनिंग बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है।