लाखो की नगदी चोरी कर ली, बंटवारा करते समय चढ़ गये पुलिस के हत्थे
भोपाल । ऐशबाग थाना पुलिस ने गोडाऊन के ताले चटकाकर लाखो की नगदी चोरी करने वाले दो आरोपियो को 24 घंटो में ही दबोचते हुए माल बरामद कर लिया है। बदमाश चोरी के माल का बंटवारा कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी विक्रांत जैन पिता विनोद कुमार जैन (39) निवासी लाल लाजपत राय कालोनी पंजाबी बाग, अशोका गार्डन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अभिरूचि परिसर में यति ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से होल सेल का काम करते है। दो दिन पहले रात 9 बजे उनके गोडाऊन पर काम करने वाले शेखर ने मैनेजर राजेश नागर को कलेक्शन की रकम लाकर दी थी। इस रकम को राजेश ने आलमारी में रख दिया। शनिवार रात करीब पौने चार बजे मैनेजर ने विक्रांत को फोन कर बताया कि गोडाऊन के ताले टूटे पड़े है। सूचना पर मिलने पर पहुचें फरियादी ने गोडाऊन के अन्दर जाकर देखा तो वहॉ रखी आलमारी का ताला टूटा हुआ मिला साथ ही उसमें रखी कलेक्शन की रकम 4 लाख 49 हजार 620 रुपये की रकम गायब थी। वहीं गोडाऊन में लगे सीसीटीवी कैमरो की डीवीआर भी बदमाश चोरी कर ले गये थे। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियो की सुरागशी के प्रयास कर रही थी। इसी बीच टीम को मुखबिर से सुचना मिली की हरिराम की बगिया अभिरुचि परिसर के पास दीवार की आड मे छिपकर दो सदिंग्ध युवक पैसो का बंटवार कर रहे है। खबर मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो संदेहियो को पकड लिया। पुछताछ करने पर उनकी पहचान अनुराग सन्दरे पुत्र अशोक कुमार (20) निवासी हाउसिंग बोर्ड कालौनी ऐशवाग भोपाल हाल पता आदमपुर छावनी बिलखिरिया और फैजान खान पुत्र शफीक खान (18) निवासी नेहरु नगर झुग्गीन, पिपलानी के रुप में हुई। दोनो की तलाशी लेने पर फैजान के पास से 2 लाख 24 हजार 950 और अनुराग सुन्दरे से 2 लाख 24 हजार पॉच सौ की नगदी मिली। सख्ती से पुछताछ करने पर उन्होनें गोडाउन से चोरी करने की घटना का खुलासा कर दिया। उनके पास से पुलिस ने नगदी सहित सीसीटीवी की डीवीआर, घटना में प्रयुक्त लोहे की राड और बाइक जप्त की है। आगे की पुछताछ में सामने आया कि आरोपी अनुराग सुन्दरे पहले नौकरी की तलाश करता है, और नौकरी मिलनें पर रेकी कर अपनें साथी फैजान के साथ लोहे की राड से शटर,गेट का ताला तोडकर सीसीटीवी केमरे के तार काटते हुए डीवीआर निकाल कर कीमती माल चोरी कर लेते थे। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ अवधपुरी थाना पुलिस द्वारा पूर्व में भी कई बार चोरी के मामलो में गिरफ्तार जा चुका है। पुलिस आरेपियो से आगे की पूछताछ कर रही है।