Uncategorized

ग्वालियर : अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर, बुजुर्ग को चादर पर बिठाकर बहू ने खींचा

ग्वालियर । जयरोग्य अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिलने पर बहू ने बुजुर्ग ससुर को चादर पर बिठाया और खींचकर उन्हें आगे ले गई। इसका वीडियो वायरल हो गया है। 

मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के सबसे बड़े जयरोग्य अस्पताल के हाल बेहाल है। वहां की स्वास्थ्य सेवाओं के दावों की पोल खोलता एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बुजुर्ग मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिला तो उसकी अटेंडर उसे चादर पर बिठाकर खींचते नजर आ रही हैं। गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन तक मामला पहुंचा तो उन्होंने लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है। 
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जयारोग्य चिकित्सालय से वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिलने पर बुजुर्ग को उसकी बहू (अटेंडर) चादर पर बिठाकर खींचती नजर आ रही है। बुजुर्ग मरीज का नाम श्रीकृष्ण ओझा है। वह भिंड के हैं। इस समय ग्वालियर में रह रहे हैं। साइकिल से गिरने पर पैर में फ्रेक्चर हो गया था। पैर में ऑपरेशन होना था। दोपहर अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने उनकी बहू अस्पताल पहुंची थी। बहू को स्ट्रेचर नहीं मिला तो उन्होंने जुगाड़ लगाया। चादर को ही स्ट्रेचर बना लिया। अपने ससुर को चादर पर बिठाकर खींचती हुई अस्पताल के गेट तक पहुंची। इस दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 
वायरल वीडियो जीआरएमसी के डीन डॉ. अक्षय निगम के पास भी पहुंचा है। उनका कहना है कि वायरल वीडियो पर एक्शन लिया गया है। दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नए अस्पताल में 60 से 70 स्ट्रेचर अलग-अलग विभागों में मौजूद हैं। गेट पर भी 10 स्ट्रेचर रखे हैं। मरीजों की सुविधा के लिए सहायता केंद्र भी मौजूद है। भविष्य में ऐसा दोबारा न हो, इसके लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  

Related Articles