नवीन महाविद्यालय में “विद्यार्थी परस्पर संवाद कार्यक्रम” आयोजित
भोपाल । राजधानी में स्थित शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन) महाविद्यालय में “विद्यार्थी परस्पर संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया । 75 वें अमृत महोत्सव के तत्वाधान में कार्यक्रम में पधारे अंतर प्रांतीय आंगतुक छात्रों के रूप में कु संजिना तमई (अरुणाचल प्रदेश) केसंग चिरोजू (अरुणाचल प्रदेश ) डिन्कोपो कामी (मणीपुर ) ने महाविद्यालय के विभिन्न छात्रों के साथ परस्पर संवाद में संस्कृति, शिक्षा, खान-पान, वेशभूषा आदि पर विचार साझा किये। तत्पश्चात् अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में आगंतुक छात्रों का अभिवादन करते हुये छात्रों को बताया कि “विविधताओं में एकता का समावेश” कैसे किया जाना चाहिये जिससे युवा पीढ़ी लाभान्वित हो । तदुपरांत महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ शोभना जैन ने भी अपने वक्तव्य में महाविद्यालय के छात्रो के साथ अपने विभिन्न प्रांतों के अनुभवों को बताया। कार्यक्रम के समापन में महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रमोद प्रजापति ने भी सभी मंचासीन अतिथियों के साथ कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले अपने सहपाठियों को भी आभार व्यक्त किया।