Uncategorized
नवीन महाविद्यालय में किया गया एमपीपीएससी टॉपर्स के द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन
भोपाल । शासकीय नवीन महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत दर्पण सिविल सर्विसेज भोपाल के द्वारा पीएससी कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । साथ ही स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन भी किया गया जिसमें चयनित तीन सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को निशुल्क क्लासेस प्रदान की जाएगी।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सीमा राजपूत के द्वारा की गई। तत्पश्चात श्री राकेश नगर संस्थापक एवं डायरेक्टर दर्पण सिविल सर्विसेज के द्वारा छात्रों को विभिन्न करियर ऑप्शनों से अवगत करवाया गया। इसके बाद एमपीपीएससी 2019 के रिजल्ट में चयनित सुश्री शीलू शर्मा जिनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर पहले वेटिंग के साथ एवं सहायक संचालक स्कूल शिक्षा विभाग में पहली रैंक पर हुआ है उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को अपनी तैयारी के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा यह संदेश दिया गया की मेहनत के माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी पद को प्राप्त कर सकता है। सुश्री नेहा प्रजापति जिनका चयन एमपीपीएससी एग्जाम 2019 के द्वारा आबकारी निरीक्षक के पद पर हुआ है उन्होंने छात्र छात्राओं को संदेश दिया कि सही राह पर चलकर कॉलेज के समय का सही उपयोग करके किसी भी एग्जाम में उच्च पद को प्राप्त किया जा सकता है। अंत में प्राचार्य शोभना जैन के द्वारा छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।