Uncategorized

अचानक बदल गया कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा का टाइम टेबल

उज्जैन । मध्यप्रदेश में कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा का टाइम टेबल अचानक बदल दिया गया है। अब यह परीक्षा 30 मार्च के बाद शुरू होगी।
कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी इन दिनों में वार्षिक परीक्षा की तैयारियों में जूट हुए थे कि अचानक उन्हें पता चला कि उनकी वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल अब बदल चुका है। अब उनकी वार्षिक परीक्षा 30 मार्च के बाद शुरू होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया, कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। अब 30 मार्च के बाद यह परीक्षाएं शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि मप्र लोक शिक्षण संचनालय भोपाल की ओर से 9वीं और 11वीं के बच्चों की परीक्षा को लेकर एक नया टाइम टेबल जारी किया गया है।
इस संशोधित टाइम टेबल में 11वीं की परीक्षा 31 मार्च से 15 अप्रैल के बीच कराई जाने व 9वीं की परीक्षा एक अप्रैल से 13 अप्रैल के मध्य कराई जाने की बात कही गई है। वहीं, प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए 25 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है। याद रहे कि उज्जैन जिले में 9वीं और 11वीं के तकरीबन 30 हजार छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे।

Related Articles